
BOSCH Automotive Training Program
टेक्निशियन कोर्स युवाओं के लिए एक सराहनीय कदम
सिवनी मालवा (आरएनएन)। नगर में संचालित शिव कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बॉश सोशल इंगेजमेंट एक्टिविटी के अंतर्गत सेल्स एंड सर्विस टेक्निशियन का कोर्स बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निशुल्क संचालित किया जा रहा है। जिस प्रक्रिया में आज प्रशिक्षार्थियों को स्थानीय पालीवाल होंडा शोरूम के संचालक दीपक पालीवाल सहयोगी के रूप में, दुर्गेश तिवारी, राकेश राजपूत, देवीसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में शोरूम की विजिट कराई गई और उन्हें सेल्स और सर्विस फंट डेस्क प्रोडक्ट के बारे में यहां के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। शिव कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की संचालक श्रीमती संज्ञा विश्वकर्मा ने इस विषय में जानकारी दी कि आटोमोटिव कोर्स के लिए काफी % यादा लैब और भारी भरकम मशीन की आवश्यकता होती है पर बॉश कंपनी और इसकी सीएसआर हेड सकीना बेकर जी के मार्गदर्शन में इस प्रोग्राम ने कोर्स करिकुलम, एक्सपर्ट सेशन, इंडस्ट्री विजिट के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से बच्चों को आटोमोटिव के सेल्स एंड सर्विस स्किल सीखने में मदद कर रहे हैं। यह तीन माह का ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमें शुरू के पहले माह बच्चों को ऑन द जॉब ट्रेनिंग भी दी जाती है, यह प्रयास बच्चों को रोजगार से जोड़ने में भी काफी मदद कर रहा है जो की एक सराहनी कदम है। शिव कंप्यूटर सेंटर से ट्रेनर के रूप में इमरान शाह सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।